छत्तीसगढ़

शास्त्री बाजार से फिश मार्केट मंडी बाजार शिफ्ट

रायपुर
शहर के सबसे पुराने व बड़े  शास्त्री बाजार के समीप लगने वाले फिश मार्केट को नगर निगम ने व्यापारियों के सहयोग से जोन क्रमांक 2में रविवार से शिफ्ट कर दिया है। मुख्य मार्ग में नैवेद्य के पास लगने वाला यह फिश मार्केट अब महात्मा गांधी वार्ड के मंडी बाजार में  शुरू हो गया है। पिछले 5 वर्षों से नगर निगम आपसी सहमति से इसे स्थांनातरित करने प्रयासरत था, निगम प्रशासन से चर्चा उपरांत अब बनी सहमति के बाद  फिश मार्केट यहां से हटने से न केवल ट्रेफिक की अड़चनें दूर होगी,बल्कि गंदगी और बदबू से होने वाली असुविधा से भी लोगो को निजात मिलेगी।

नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने इस संबंध में बताया है कि फिश मार्केट को शास्त्री बाजार से शिफ्ट करने में व्यवसायियों ने स्वयं भी पहल की है,यह महत्वपूर्ण है। आज से ये दुकानें जोन 2 के महात्मा गांधी वार्ड के मंडी बाजार में लगनी भी शुरू हो गई है।नगर निगम ने यहां 9 दुकानें निर्मित की है,जिसपर नैवेद्य के पास लगने वाली फिश मार्केट को शिफ्ट किया गया है।  शहर को स्वच्छ व सुविधाजनक बनाने के लिए व्यवसायियों द्वारा किए सहयोग की सराहना करते हुए  श्री तायल ने अपने अधिकारियों से कहा है कि बाजार में समय समय पर आवश्यक मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment