शाओमी रेडमी नोट 8 हुआ महंगा

 

शाओमी रेडमी नोट 8 को कंपनी ने अक्टूबर 2019 में लांच किया था। अब कंपनी ने चुपके से इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है। रेडमी नोट 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये हो गई है। इस तरह इसकी कीमत में 500 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। वहीं फोन का 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल अभी भी 12999 रुपये में बिक रहा है। आपको बता दें कि रेडमी नोट 8 को कंपनी ने 9999 रुपये की कीमत पर लांच किया था। इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने कीमत बढ़ाने के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फोन की नई कीमत ऐमजॉन और Mi.com पर अपडेट हो गई है।

शाओमी रेडमी नोट 8 के स्पेसिफिकेशंस
यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसका सीधा मुकाबला वीवो U20, रियलमी 3 Pro और शाओमी के Mi A3 से रहता है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की प्रॉटेक्शन के लिए कॉर्निंग गौरिल्ला 5 मिलता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 4GB की रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB की रैम + 128GB स्टोरेज वाले दो वेरियंट में आता है।

फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें फटॉग्रफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यानी फोन के रियर कैमरा में 4 लेंस दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4000mAh की बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment