राजनीति

शरद पवार बोले मोदी सरकार हकीकत से अनजान

नई दिल्‍ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) प्रमुख शरद पवार ने जम्‍मू-कश्‍मीर के मुद्दे पर भारत पाकिस्‍तान के बीच जारी तनातनी के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने मोदी सरकार पर पाकिस्‍तान के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रभावी लोग इमरान खान के खिलाफ भ्रामक सूचना फैला रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान का दौरा किया है। वहां के लोग आतिथ्य सत्‍कार में कोई कमी नहीं छोड़ते। मोदी सरकार के बयानवीरों के उलट पाकिस्तानी यह मानते हैं कि भले ही वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए भारत नहीं जा सकते, लेकिन वो भारतीय को एक रिश्तेदारों के रूप में देखते हैं।

राजनीति लाभ लेना चाहती है मोदी सरकार

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि भारत के कुछ लोगों को कहना है कि पाकिस्‍तान में वहां लोगों के साथ अन्‍याय हो रहा है। वहां के लोग इमरान सरकार से दुखी हैं। लेकिन यह सच नहीं है। इस तरह के बयान पाक में वास्तविक स्थिति को समझे बिना केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की मंशा झूठ फैलाकर कश्‍मीर मुद्दे पर राजनीतिक लाभ हासिल करने की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment