जबलपुर
जनसम्पर्क मध्यप्रदेश संचालक ओपी श्रीवास्तव द्वारा रचित ग्रंथ ‘शब्द मानस’ का आज प्रसिद्ध संत एवं श्रीरामकथा वाचक मोरारी बापू ने विमोचन किया। जबलपुर में आयोजित सेकंड वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में हुए इस विमोचन अवसर पर वित्त मंत्री तरुण भनोत,विधायक संजय यादव, अजय विश्नोई,विनय सक्सेना,स्वामी श्यामदेवाचार्य तथा साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी भी मंचासीन रहीं।
पत्नी भारती श्रीवास्तव के साथ मंच पर आए जनसम्पर्क संचालक ओपी श्रीवास्तव द्वारा रचित ग्रंथ में श्रीरामचरित मानस के सभी शब्द और उनके अर्थ तथा संदर्भों की व्याख्या की गई है। शब्दों के मानसरोवर की तरह रचित इस ग्रंथ में गोस्वामी तुलसीदास की रचना श्रीरामचरित मानस में भगवान शिव के अंत:करण में जो रामकथा गूंज रही है उसको लिपिबद्ध करने का प्रयास ओपी श्रीवास्तव द्वारा किया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओपी श्रीवास्तव विगत लगभग तीस सालों से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में उच्च पदों पर पदस्थ रह चुके हैं। उनकी पत्नी भारती श्रीवास्तव भी लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं।