खेल

विश्वनाथन आनंद का मिश्रित प्रदर्शन, कार्लसन का खिताब जीतना तय

कोलकाता
भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद को सोमवार को यहां दो बाजियों में जीत और इतनी ही बाजियों में हार मिली जिससे वह टाटा स्टील रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने अपना दबदबा बरकरार रखा और उन्होंने अपनी बढ़त पांच अंक की कर दी है। अभी टूर्नामेंट में एक दिन बचा हुआ है लेकिन नार्वे के इस खिलाड़ी ने खिताब अपने नाम पर लगभग पक्का कर दिया है। आनंद के कुल 12.5 हैं और वह लंदन में दिसंबर में होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के दावेदार बने हुए हैं। 

पांच बार के विश्व चैंपियन ने रूस के इयान नेपोमिनियाची के खिलाफ हार से शुरुआत की लेकिन दूसरे और तीसरे दौर में लेवोन आरोनियन और वेस्ली सो को हराने में सफल रहे। उनकी बाकी बाजियां ड्रा छूटी जबकि कार्लसन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को नौ बाजियां खेली जाएंगी और कार्लसन संभावित 27 में से 21.5 अंकों के साथ बढ़त पर हैं। वह बाकी बची बाजियों में केवल दो अंक बनाने पर खिताब अपने नाम कर देंगे। अमेरिका के हिकारू नकामुरा 16.5 अंक के साथ दूसरे जबकि उनके हमवतन वेस्ली सो (13.5) तीसरे स्थान पर हैं। नीदरलैंड के अनीस गिरी चौथे जबकि आनंद, चीन के डिंग लीरेन और नेपोमिनियाची संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। पी हरिकृष्णा 12 अंक साथ आठवें जबकि आर्मेनिया के आरोनियन (11) नौवें और भारत के विदित गुजराती (10 अंक) दसवें स्थान पर हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment