मध्य प्रदेश

विधायक लक्ष्मण सिंह- कंप्यूटर बाबा रेत खदानों से अवैध वसूली करते

भोपाल
 रेत की खदान पर छापामारी को लेकर सुर्खियों में छाए कंप्यूटर बाबा पर गंभीर आरोप लगे हैं। चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने ने बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाबा का रेत खदानों पर जाना दरअसल वसूली के लिए बनाया जाने वाला दबाव है। लक्ष्मण सिंह ने साफ तौर पर कहा कि बाबा के खिलाफ उनके पास कई शिकायतें हैं और समय आने पर वह उन्हें बेनकाब भी करेंगे। लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मेरी समझ में यह नहीं आता कि सरकार को बाबा की जरूरत ही क्या पड़ी। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जो विकास में विश्वास रखती है और यदि हमें नदी का संरक्षण करना और उसका अवैध उत्खनन रोकना है तो उसके लिए वैज्ञानिकों की जरूरत है ना कि बाबाओं की । वैज्ञानिक की बता पाएंगे कि किस तरह से नदी का संरक्षण होगा और उसे स्वच्छ किया जा सकेगा।

कंप्यूटर बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बाबा पहले रेत खदान पर जाता है, डरा धमकाता है और उसके बाद में वसूली करता है और यह बात बहुत जल्दी निकलेगी और जब यह बात निकलेगी तो सरकार का ही मुंह नीचा होगा। यह अगर बाबा है तो जाकर हिमालय पर बैठकर तपस्या करें ।”दरअसल सारी विवाद की जड़ खुद बाबा है जिन्होंने लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बयान दिया था कि लक्ष्मण सिंह बिना कुछ सोच समझकर अनर्गल किसी बात पर बोलते हैं ।उन्हें विषय का ज्ञान नहीं रहता। इसके जवाब में लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि वे पांच बार सांसद और तीन बार के विधायक हैं और यदि ऐसा होता तो जनता उन्हे नहीं चुनती ।मेरे बारे में ऐसा कहना मेरे मतदाताओं का ही अपमान है। अब बाबा के बारे में दिए गए इस बयान को लेकर एक बार फिर राजनीतिक घमासान मचना तय है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment