राजनीति

विधानसभा का सत्र शुरू, फडणवीस-अजित पवार ने ली विधायक पद की शपथ

 मुंबई 
महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है. जो ठाकरे परिवार अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाता था, अब वह फ्रंटफुट पर आ गया है. एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
देवेंद्र फडणवीस ने ली विधायक पद की शपथ…
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है, अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली.
सुप्रिया ने गले लगकर किया अजित पवार का स्वागत…
नेताओं का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले विधानसभा में सभी का स्वागत कर रही हैं. उन्होंने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी. इसी दौरान चौंकाने वाली तस्वीर भी आई जब अजित पवार विधानसभा पहुंचे. सुप्रिया सुले ने अजित पवार का भी गले लगकर स्वागत किया था.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment