खेल

विजय हजारे ट्रॉफी: रवि तेजा की शतकीय पारी मेघालय की बड़ी जीत

देहरादून    
घरेलू क्रिकेट में आंध्र के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले दिवाकर रवि तेजा ने अपनी नई टीम मेघालय के साथ करियर की शुरुआत विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में शतकीय पारी से की, जिससे प्लेट ग्रुप में उनकी टीम ने मंगलवार को सिक्किम को 194 रन की बड़ी अंतर से हराया। आईपीएल की पूर्व चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे 32 साल के इस खिलाड़ी ने 88 गेंद में दो छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए, जिससे मेघालय ने निर्धारित 50 ओवर में 318 रन का स्कोर खड़ा किया।

सिक्किम की टीम 46.3 ओवर में 124 रन पर आउट हो गई। रवि तेजा ने टीम के 70 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनीत बिष्ट (50 गेंद में 74 रन) के साथ 99 रन की साझेदारी करने के बाद अमिअंगशु सेन (63 गेंद में 59 रन) के साथ 143 रन की साझेदारी की।

अमिअंगशु सेन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 31 रन देकर दो विकेट झटके, जिससे सिक्किम की टीम 12वें ओवर में तीन विकेट पर 37 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। यशपाल शर्मा ने 88 गेंद में 53 रन बनाए लेकिन उनका संघर्ष सिक्किम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

आदित्य सिंघानिया ने सात ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए और पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया। नगालैंड और मणिपुर को मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। नगालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोंबसेन जोनाथन के नाबाद 104 रन से 50 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बनाए, लेकिन मणिपुर की पारी के नौवें ओवर में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

ग्रुप के तीसरे मुकाबले में मिजोरम ने वीजेडी प्रणाली से अरुणाचल प्रदेश को सात विकेट से हरा दिया। अरुणाचल ने समर्थ सेठ (102) की शतकीय पारी से 50 ओवर में सात विकेट पर 267 रन बनाए। मिजोरम ने 29.2 ओवर में तीन विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment