खेल

वनडे इतिहास का सबसे कम स्कोर…अमेरिका 35 रनों पर ढेर

नई दिल्ली
नेपाल ने बुधवार को क्रिकेट जगत में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच डाला. उसने अमेरिका को महज 35 रनों पर ढेर कर दिया. यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में संयुक्त रूप से न्यूनतम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले 2004 में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को इतने ही रनों पर ऑल आउट किया था.

पुरुषों के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 30वें मुकाबले में यह अद्भुत रिकॉर्ड बना. त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर (नेपाल) में खेल गए इस मैच में अमेरिकी टीम 12 ओवरों में 35 रनों पर सिमट गई. नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने 16 रन देकर 6 विकेट निकाले (6-1-16-6), जबकि एक और स्पिनर सुशान भारी ने 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए (3-1-5-4).

अमेरिका की पारी 72 गेंदों में ही खत्म हो गई. गेंदों की बात करें, तो यह सबसे छोटी पारी रही. इससे पहले सबसे कम गेंदों में पारी खत्म होने का रिकॉर्ड 2017 में बना था, जब अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम 83 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गई थी.

वनडे इंटरनेशनलः न्यूनतम स्कोर

1. USA: 35 रन, विरुद्ध नेपाल, 2020 (कीर्तिपुर)

-जिम्बाब्वे, 35 रन, विरुद्ध श्रीलंका, 2004 (हरारे)

2. कनाडा, 36 रन, विरुद्ध, श्रीलंका, 2003 (पर्ल)

3. जिम्बाब्वे, 38 रन, विरुद्ध, श्रीलंका, 2001 (कोलंबो)

4. श्रीलंका 43 रन, विरुद्ध, साउथ अफ्रीका, 2012 (पर्ल)

– पाकिस्तान 43 रन, विरुद्ध, वेस्टइंडीज, 1993 (केपटाउन)

अमेरिका की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाया. सलामी बल्लेबाज जेवियर मार्शल ने 16 रन बनाए, उनके अलावा किसी अन्य ने 5 का अंक भी नहीं छुआ. टॉस जीतकर नेपाल ने अमिरिका को बल्लेबाजी दी थी. पहला विकेट शून्य पर गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. जवाब में नेपाल ने 5.2 ओवरों में 36/2 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment