भोपाल
ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले अनुभूति कार्यक्रम में इस वर्ष भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को भी शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक आयोजित, जिसमें शासकीय विद्यालयों के छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इस माह की 19, 23 और 24 तारीख तथा जनवरी- 2020 में 4, 7 और 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रत्येक अनुभूति शिविर में 120 विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था वन विहार प्रबंधन द्वारा की जाएगी। वन विहार की संचालक श्रीमती कमलिका मोहंता ने बताया कि शिविर के लिए विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।
कार्यक्रम में आरूषि, निदान, लक्ष्य, सेरिब्रल पल्सी, एस.ओ.एस बालग्राम, बाल-बालिका गृह संस्था के साथ अनाथ और दिव्यांग बच्चे भी शामिल होंगे। अनुभूति कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। इससे बच्चे प्रशिक्षण के साथ सृष्टि में प्रकृति की अनिर्वायता को बारीकी से समझ सकेंगे।