मध्य प्रदेश

वन मंत्री सिंघार द्वारा

 भोपाल
वन मंत्री  उमंग सिंघार ने धार जिला मुख्यालय के लालबाग परिसर में आयोजित 'रन फॉर ग्रीनरी' में भाग लेकर अपने जन्म-दिवस की शुरूआत की। रन में धार के शासकीय और निजी स्कूल कॉलेज के 500 छात्र-छात्राओं के साथ वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाड़ी भी शामिल हुए।

मंत्री  सिंघार ने प्रतिभागियों को पर्यावरण पोषण, रक्षण के साथ पेड़ नहीं काटने की शपथ भी दिलाई। वन मंत्री ने रन में मौजूद बच्चों से प्रदेश के सामान्य ज्ञान, पर्यटन और वन एवं वन्य प्राणियों पर आधारित प्रश्न भी पूछे।  सिंघार ने विजेताओं को ट्रॉफी और पहले, दूसरे, तीसरे विजेता को क्रमश: 11 हजार, 6 हजार और 4 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।

वन मंत्री ने अनाथालय पहुँचकर बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्म-दिन मनाया।  सिंघार ने वृद्धाश्रम पहुँचकर बुजुगों का भी आशीर्वाद लिया।  सिंघार ने भारतीय खेल प्राधिकरण पहुँचकर खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment