लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Z53 किया लॉन्च

Xiaomi और Realme को टक्कर देने के लिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में Lava ने एक नया स्मार्टफोन Lava Z53 लॉन्च किया है। पॉलिकार्बोनेट मटीरियल और ग्रेडियंट फिनिश के साथ आने वाले इस फोन में कंपनी ने बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स देने की कोशिश की है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन से लैस है। 5 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश किए गए इस फोन को कंपनी आकर्षक लॉन्च ऑफर में उपलब्ध करा रही है।

लावा 53 की कीमत 4,829 रुपये रखी गई है। फोन को ऑफलाइन स्टोर्स के खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर में इस फोन को लेने पर Reliance Jio की तरफ से 1200 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस फोन की खरीद पर 50जीबी 4G डेटा भी फ्री मिलेगा। बता दें कि, ये बेनिफिट 199 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर ही मिलेंगे।

फोन में 19:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। बजट स्मार्टफोन होने के कारण इसमें यूजर्स को फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खल सकती है। हालांकि, सिक्यॉरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस को 0.4 सेकंड में अनलॉक कर देता है।

फोन के रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फटॉग्रफी के लिए लावा Z53 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे से पोर्ट्रेट शॉट लेने के लिए रियल-टाइम बोके मोड दिया गया। 4,120mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment