रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही नक्सलियों के एक धमकी भरे पर्चा ने खलबली मचा दी है। जिसमें उन्होने वर्तमान सरकार को इंगित करते हुए लिखा है कि वह अपना चुनावी वादा भूल रही है। पिछले दिनो चिंतलनार के कोतागुड़ा गांव में हुए मुठभेड़ को उन्होने फर्जी बताया है। उद्योग मंत्री कवासी लखमा को उद्योगों का हिमायती बताते हुए धमकी दी है। पुलिस ने पर्चा मिलने की पुष्टि की है और मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बल को नक्सलियों के अलर्ट होने की खबर खुपिया सूत्रों से मिली है इसलिए दंतेवाड़ा प्रचार में जाने वाले सभी नेताओं को बार-बार सतर्क करने के साथ सुरक्षा भी मुहैया करा रहे हैं।