बासेल
रोजर फेडरर ने बासेल में अपने 10वें एटीपी स्विस इंडोर टेनिस खिताब के अभियान की शुरुआत जर्मनी के क्वॉलिफायर पीटर गोजोविक के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ की। स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर ने अपने करियर के 1500वें मैच में गोजोविक को 6-2, 6-1 से हराया। फेडरर करियर का 103वां खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। फेडरर अपने गृहनगर में हो रहे टूर्नमेंट में 2018 में जीते खिताब की रक्षा करने की कोशिश में जुटे हैं। इस जीत से टूर्नमेंट में उनकी जीत-हार का रेकॉर्ड 72-9 हो गया है। पिछली 12 बार से बासेल में फाइनल में जगह बनाने वाले फेडरर की यहां यह लगातार 21वीं जीत है।
एटीपी की वेबसाइट ने फेडरर के हवाले से लिखा, ‘मुझे लगता है कि मैच शानदार था। मुझे लगा कि मेरे कदम अच्छे चल रहे हैं और मैं गेंद पर काफी तेजी से आ रहा हूं। यहां की परिस्थतियों के साथ सामंजस्य बैठाने में मुझे परेशानी नहीं हुई।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पीटर के खिलाफ खेलने का खतरा जानता हूं, खासकर इंडोर में। उन्होंने क्वालीफाइंग मैचों में अच्छा किया। इसलिए मैं जानता था कि उनका सामना करना मुश्किल है।’