खेल

रोजर फेडरर अगले साल होने वाले फ्रेंच ओपन में लेंगे हिस्सा

पेरिस
 स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अगले साल होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर ने इस साल फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अंतिम-चार के मुकाबले में उन्हें चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने दो साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की थी।

फेडरर ने कहा कि वह अगले साल फ्रेंच ओपन में जरूर खेलेंगे, लेकिन उसके अलावा ज्यादा टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। मुझे टेनिस के अलावा भी कुछ समय चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा क्योंकि हमें ब्रेक चाहिए। खासकर अगर मैं ओलंपिक में भाग ले रहा हूं तो मैं फ्रेंच ओपन और विंबलडन में भी हिस्सा लूंगा। उसके बाद, शायद सिनसिनाटी और यूएस ओपन भी खेलूं।

नडाल ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में फेडरर के बेहद करीब पहुंच गए हैं। मौजूदा फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन चैंपियन नडाल ने अपने करियर में अबतक कुल 19 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। 38 वर्षीय रोजर फेडरर का टेनिस करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 102 टाइटल जीते हैं। इस वक्त दुनिया के नंबर तीन रैंकिंग पर मौजूद फेडरर ने अब तक 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन, 9 बार विंबलडन का खिताब जबकि 5 बार यूए ओपन जीत चुके हैं। उन्होंने सबसे कम एक बार सिर्फ 2009 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment