मध्य प्रदेश

रॉयल कुजीन फूड फेस्टीवल में विभिन्न अंचलों के लजीज व्यंजनों का आनंद राजधानी वासियों को : मंत्री बघेल

भोपाल
प्रदेश में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को सांची, भीमबैठका, खजुराहो, पचमढ़ी, मांडू और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए राज्य सरकार इस साल से भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे महानगरों में हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू करेगी। वहीं 26 से 29 दिसंबर के बीच भोपाल के मिंटो हाल में रॉयल कुजीन फूड फेस्टीवल में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लजीज व्यंजनों का आनंद राजधानी वासियों को मिल सकेगा।

पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए निवेशकों के लिए पर्यटन नीति में कई निवेशक हितैषी बदलाव किए गए है।  इसमें हाट एयर बैलून, वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट, मेगा एवं अल्ट्रा परियोजनाओं के लिए आकर्षक अनुदान और रियायतें पर्यटन नीति 2019 में दी गई है। संस्कृति विभाग के सहयोग से द ग्रेट इंटरनेशनल इयरली म्यूजिकल फेस्टिवल हृदय दृश्यम 11 और 12 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह अंतराष्टÑीय वार्षिक संगीत समारोह का चौथा संस्करण है।

 अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों को दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित की जाने वाली पर्यटन परियोजनाओं के लिए पांच प्रतिशत अतिरिक्त पूंजी अनुदान देने का प्रावधान किया गया। तीन नये फूड क्राफ्ट इंस्टीटयूट प्रदेश में खोले जाने है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को ग्रामीण अनुभव प्रदान करने के लिए पर्यटन स्थलों के समीप चयनित गांवों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने प्रतिष्ठित समूहों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने ब्रांडेड होटल प्रोत्साहन नीति, ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट स्थापना,फार्म स्टे, ग्राम स्टै योजना बनाई गई है। फिल्म पर्यटन नीति भी शीघ्र बनाई जा रही है। प्रदेश में सात वेबसीरीज की शूटिंग की जा चुकी है और कई की जारी है। हास्पिटेलिटी में ट्रेवल्स एवं टूरिज्म विषय पर बीबीए कोर्ष प्रारंभ किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment