लॉस एंजेलिस
रेसलर-अभिनेता जॉन सीना अपने उभरते हुए एक्टिंग करियर के बावजूद रेसलिंग से दूरी नहीं बनाना चाहते हैं। सीना ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में अपने साथी खिलाड़ी और अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के हॉलीवुड तक उनके सफर का अनुसरण किया है। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में इस खेल से दूरी बनाने के बाद उन्हें रिंग में मुश्किल से ही देखा गया है।
जॉन सीना का कहना है कि एक अभिनेता के तौर पर उनके सफल होने का यह मतलब नहीं है कि उनका रेसलिंग करियर खत्म हो गया है, हां ऐसा जरूर है कि फिल्मों की प्रतिबद्धताओं ने उन्हें रिंग से दूर कर रखा है।
सीना ने पोर्टल एक्सट्रा को बताया, "डब्ल्यूडब्ल्यूई का मेरा करियर खत्म नहीं हुआ है। यह ध्यान में रखिए कि एक स्पोर्ट्स एंटरटेनर होना एक अभिनेता होने के समान है। आपको इसमें अपना पूरा ध्यान और जुनून निवेश करना पड़ता है। फिल्मों के लिए इंश्योरेंस उत्तरदायित्वों के चलते आप कोई और काम नहीं कर सकते हैं हालांकि डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ मेरा सफर खत्म नहीं हुआ है।"
सीना, जॉनसन के साथ 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी के सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए तैयार हैं।