विदेश

रूसी सेना ने इस्राइल पर विमान यात्रियों के जीवन को संकट में डालने का लगाया आरोप

रूस
रूसी सेना ने इस्राइल पर दमिश्क में हवाई हमले करने के दौरान सीरियाई विमान रोधी हमले से बचने के लिए ढाल के तौर पर एक यात्री विमान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने एक बयान में कहा कि इस्राइली वायु सेना ने बृहस्पतिवार को स्थानीय समय के अनुसार तड़के लगभग दो बजे राजधानी क्षेत्र के पास लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिस पर सीरिया की ओर से जवाबी हमला किया गया था।

कोनाशेनकोव ने बयान में एयरलाइन या उड़ान संख्या का नाम लिए बिना कहा कि इस्राइली विमानों के हमले के समय एक एयरबस-320 विमान उतरने वाला था। मंत्रालय ने कहा कि दमिश्क हवाई अड्डे पर वायु यातायात नियंत्रकों की ‘तुरंत कार्यवाई’ के कारण तेहरान से आ रहा यह विमान सीरिया के प्रांत लटाकिया में रूस द्वारा संचालित हमीमिम एयरबेस पर सुरक्षित उतर गया।

मंत्रालय ने आरोप लगाया कि ‘सैन्य हवाई अभियान के दौरान सीरियाई बलों के जवाबी हमले को रोकने के लिए यात्री विमान का इस्तेमाल ढाल के तौर पर करना इस्राइली वायुसेना की आदत बन गई है।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment