मध्य प्रदेश

रीवा कमिश्नर की पहल : दिव्यांगों के लिए 12 हजार भवनों में रेम्प

रीवा
दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार दिव्यांगजनों को शिक्षा, स्वरोजगार तथा सुगय पहुंच अधिकार के प्रावधान अनुसार संभाग कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव की विशेष पहल पर संभाग के सभी नगरीय निकायों में सभी शासकीय भवनों में दिव्यांगजनों के लिए शत प्रतिशत रैम्प तथा सुगम्य शौचालय का निर्माण कराया गया है।

कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि जनपद पंचायतों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में 12490 भवनों में रैम्प का निर्माण पूरा हो चुका है। यह कुल भवनों की संख्या का 91.65 प्रतिशत है। शेष भवनों में तेजी से रैम्प निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। 25 फरवरी तक शत प्रतिशत भवनों में रैम्प के निर्माण का कार्य हर हाल में पूरा करा लिया जाएगा। संभाग में अब तक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 15937 भवनों में दिव्यांगों के लिए रैम्प का निर्माण किया जा चुका है। नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में रैम्प एवं सुगम्य शौचालयों का निर्माण कराया गया है, इनमें स्कूल भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, बस स्टैण्ड, सामुदायिक भवन, उचित मूल्य दुकान तथा अन्य शासकीय भवन शामिल है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने निजी भवनों में संचालित बैंक, बड़ी दुकानों, सुपर मार्केट के भवन मालिकों से भी दिव्यांगों के लिए इन भवनों में रैम्प एवं सुगम्य शौचालय निर्माण का कराने की बात कही है।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment