राजनीति

रिटायर्ड IAS नेतराम पर शिकंजा कसने के बाद मायावती के करीबी अफसरों में मची खलबली

नोएडा
 बसपा शासनकाल (वर्ष 2007 से 2011) में सरकारी खजाने को लूट खसोट करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को जांच एजेंसियों ने बसपा सुप्रीमो के खास आईएएस अधिकारी नेतराम की संपत्ति को नोएडा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में अटैच कर दिया। इससे पहले बसपा सु्प्रीमो के भाई आंनद की बेनामी संपत्ति नोएडा में अटैच किया गया था। जाहिर है जांच एजेंसियों की रडार पर बसपा शासन काल का पूरा सिंडीकेट आ चुका है।

बसपा सरकार में हुआ था सरकारी राजस्व का नुकसान

दरसअल, बसपा शासन काल में योजनाओं के नाम पर सिर्फ सरकारी खजाने को खाली किया गया, बल्कि सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसका खामियाजा नोएडा प्राधिकरण समेत लाखों लोगों को भुगत रहे है, बिल्डर खरीदार का मुद्दा सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इसी शासनकाल में बिल्डर्स को लाभ पहुंचाया गया। लाभ के एवज में सिंडीकेट के खातों में अरबो रुपये जमा कराए गए। अब इन सभी फाइलों की जांच की जा रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment