छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर, संस्कृति मंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की

रायपुर
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज साईंस कॉलेज मैदान में तैयारियों की समीक्षा की। श्री भगत ने आयोजन स्थल पर मुख्य मंच, चार हजार दर्शकों की बैठक क्षमता वाले विशाल डोम, कलाकारो के लिए बनाए ग्रीन रूम, मीडिया के लिए व्यवस्था सहित विभिन्न पंडालों को घुमकर देखा। श्री भगत पार्किंग स्थल भी गए और व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री भगत ने भोजन व्यवस्था के संबंध में तैयारी, फूड जोन, शिल्प ग्राम के स्टॉल और शासन के विभागों द्वारा लगायी जाने वाली प्रदर्शनी के तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य मंच में बैठक व्यवस्था, प्रवेश आदि के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री भगत ने आयोजन स्थल पर अग्निशमन, स्वास्थ्य, पीने का साफ पानी और स्वच्छ शौचालय टैऊफिक प्लान आदि के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, सीएसआईडीसी के एमडी श्री अरूण प्रसाद, संस्कृति विभाग के उप संचालक श्री राहुुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment