रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर के बड़े और छोटे नाले उफान पर. कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें कि, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव,ब स्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बता दें कि, जगदलपुर समेत बस्तर के कई ईलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश जारी है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा रायपुर में हालात खराब है.
हवाई सेवा पर असर
रायपुर में हो रही मूलाधार बारिश का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. खराब मौसम की वजह से उड़ान प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश और गरज की वजह से दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. इस फ्लाइट की लैंडिंग अब भुवनेश्वरकराई जाएगी.