छत्तीसगढ़

रायपुर की कामाक्षी ने जीता इंटरनेशनल डांस का खिताब

रायपुर
रायपुर की कामाक्षी ने कोलकाता में आयोजित 22वां इंटरनेशनल एवं12वें नेशनल ग्लोबल डांस प्रतियोगिता जीतकर छत्तीसगढ़ का  नाम रौशन किया। उनके द्वारा किए गए शिव तांडव डांस को देखकर दोनों प्रतियोगिता के जजों के साथ-साथ वहां मौजूद दर्शक भी अचंभित रह गए कि मात्र 11 साल की उम्र में इतना अच्छा परफार्म कर रही है।

रायपुर लौटने पर पत्रकारों से अपना अनुभव साझा करते हुए कामाक्षी ने बताया कि पहले उन्होंने इंटरनेशनल का खिताब जीता ठीक उसके दूसरे दिन नेशनल ग्लोबल का खिताब भी हासिल करने में सफल रही। दोनों प्रतियोगिता कोलकाता के सत्याजीत आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया था, तीन दिन तक चले फायनल राउंड में 100-200 प्रतियोगियों के बीच उन्होंने शिव तांडव के परफार्मेंस पर जीत हासिल की।  रायपुरा के विकास विहार कालोनी निवासी चंद्रकुमार शर्मा की बेटी कामाक्षी गुरुकुल डांस एकेडमी की अर्चना भोलेकर से डांस सीख रही हैं ताकि और बेहतर कर सके। बचपन से कंप्यूटर की धुन पर खुद ही डांस करते रहती थी। आईएएस बनने की चाहत है और उनका रोल मॉडल प्रभू देवा है। इस सफर में माँ और पापा का पूरा साथ मिला। मार्च में सिक्किम व अप्रैल में शिमला में होने वाले ड्रांस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment