देश

 रामपुर के संदीप ने तैयार किया था चंद्रयान-2 का बेस

रामपुर 
चंद्रयान-2 मिशन में उत्तर प्रदेश में रामपुर के लाल की अहम भूमिका रही। रामपुर के युवा वैज्ञानिक डा. संदीप ने चंद्रयान-2 का बेस तैयार किया है, साथ ही लांचिंग पैड, व्हीकल और व्हीकल फ्यूलिजन भी किया तैयार है। 

संदीप ने चन्द्रयान से ही की थी इसरों में पारी की शुरूआत 
रामपुर के वैज्ञानिक संदीप सिंह चौहान ने मिशन चन्द्रयान से इसरों में अपनी पारी की शुरूआत की थी। मंगलयान सहित अब तक 67 अभियानों में भागीदारी कर चुके है। संदीप चौहान पीएसएलवी-सी-40 के सफल प्रक्षेपण भी कर चुके हैं। 

केंद्रीय विद्यालय रामपुर से ली बेसिक एजूकेशन
साईं विहार ज्वालानगर निवासी संदीप चौहान ने बेसिक शिक्षा सीआरपीएफ स्थित केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की। वर्ष 1995 में इंटरमीडिएट करने के बाद पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा किया। वर्ष 2004 में पंजाब संत लोनेवाल इंजीनियरिंग कालेज से बीई किया और 2008 में इसरों में बतौर वैज्ञानिक चयनित हुए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment