देश

राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में हुए ये अहम फैसले, अयोध्या के SBI में खुलेगा ट्रस्ट का खाता

अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust) की पहली बैठक बुधवार देर शाम खत्म हो गई. वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Temple Trust) का खाता अयोध्या (Ayodhya) की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खुलेगा. गोविंद गिरी महराज, चंपत राय और अनिल मिश्र को बैंक के चेक पर दस्तखत करने का अधिकार दिया गया है. इन तीनों को ट्रस्ट का साइनिंग अथॉरिटी नियुक्त किया गया है.

महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष, वीएचपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को महामंत्री और गोविंद देव जी महाराज को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष होंगे.

इस बैठक में 3 प्रस्ताव पारित किए गए हैं जिसमे मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया गया और सभी संवैधानिक संस्थाओं का धन्यवाद व्यक्त किया गया. बैठक 15 दिन के बाद फिर अयोध्या में होगी जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी लेकिन फिलहाल रामनवमी के दिन मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं होगी ये तय किया गया.

सर्वसम्मति से पास हुए फैसलेस्वामी परमानंद जी महाराज ने बताया कि सभी फैसले सर्वसम्मति से पास हुए. अब मार्च की बैठक में निर्माण की तारीख तय होगी.

बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास, महंत दिनेंद्र दास, गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ज्ञानेश कुमार ,डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा, वासुदेवानंद सरस्वती, यूपी के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी, परमानंद जी महाराज ,अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा, कामेश्वर चौपाल, पेजावर मठ के प्रमुख प्रसन्न तीर्थ, पुणे के स्वामी गोविंद देव गिरी जी और अयोध्या के राजपरिवार के वीरेंद्र मोहन मिश्र शामिल हुए. बैठक लगभग तीन घंटे चली.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment