राबड़ी-ऐश्वर्या जंग में कूदे राजद विधायक शक्ति सिंह, कराई FIR

 पटना 
राबड़ी-ऐश्वर्या की जंग में अब राजद विधायक शक्ति सिंह यादव भी कूद पड़े हैं। घटना के समय राबड़ी आवास पर मौजूद शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार रात सचिवालय थाने में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बहू ऐश्वर्या के खिलाफ लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर ली है। सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर ने बताया कि राबड़ी देवी द्वारा दर्ज कराए गए सनहा व विधायक शक्ति सिंह यादव द्वारा दिए गए आवेदन को मिलाकर ऐश्वर्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस संबंध में हिलसा से राजद विधायक शक्ति सिंह का कहना है कि पंद्रह दिसंबर की शाम घटना के समय मैं वहां मौजूद था। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ अलाव ताप रहा था। पार्टी के बारे में चर्चा कर रहे थे। तभी ऐश्वर्या गाली-गलौज करने लगीं। यही नहीं, लकड़ी का चइला उठाकर राबड़ी देवी पर कई वार किए, जिससे वह जख्मी हो गईं। बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो मेरे ऊपर भी चइला से वार कर दिया। बहू होने के नाते मैं प्रतिरोध नहीं कर सका।

शक्ति सिंह ने आगे बताया कि राबड़ी देवी और मेरे चिल्लाने पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हम दोनों को बचाया। इसके बाद ऐश्वर्या घर से बाहर आ गईं और फोन कर मीडियाकर्मियों को बुलवा लिया। बाद में उनके द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाते हुए महिला थाने में राबड़ी देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इस संबंध में राबड़ी देवी ने शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने हमारा पक्ष मांगा था। हमने मंगलवार शाम सचिवालय थाने को अपना पक्ष दे दिया है।

हालांकि हाईप्रोफाइल मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी सचिवालय रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राजद विधायक के आवेदन पर ऐश्वर्या के खिलाफ धारा 341, 323, 304, 506 आईपीसी के तहत केस कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment