राजनीति

राज्यसभा में सिब्बल, दिल्ली दंगे ‘वायरस अटैक’

नई दिल्ली
दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान गुरुवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने विपक्ष की तरफ से मोर्चा संभालते हुए दिल्ली दंगों को लोगों के ऊपर वायरस अटैक करार दिया। सिब्बल ने सदन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर कटाक्ष किए। सिब्बल ने दिल्ली दंगों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली में हिंसा के पीछे एक वायरस है। इस वायरस को भड़काऊ भाषणों के जरिए फैलाया गया। भाषण देने वालों पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।

सिब्बल जब बोल रहे थे तो उस समय सदन में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। सिब्बल ने शाह पर भी चुटकी ली और कहा, 'आप तो लौह पुरुष हैं। सरदार पटेल की जगह पर बैठे हैं। अपने सरदार का कुछ तो ख्याल कीजिए। उन्होंने कभी नहीं चाहा होगा कि दिल्ली में ऐसा होगा।'

सिब्बल ने आरोप लगाया कि दिल्ली दंगों में चुप रहने के लिए ऊपर से इशारा किया गया था। उन्होंने कहा, 'दिल्ली दंगों के दौरान मोदी और आप (शाह) ट्रंप के स्वागत में व्यस्त थे। केंद्र सरकार की ओर से इस दौरान कोई बयान नहीं आया। पुलिस को क्या कोई इशारा दिया गया था।' सिब्बल ने कहा कि केंद्र सरकार गाय की रक्षा के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है, लेकिन इंसान की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने दिल्ली दंगों की तुलना बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से करते हुए कहा कि यह दंगे दरअसल दिल्ली के लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही हैं। उन्होंने कहा, 'जो वायरस आप फैला रहे हो, उसका इलाज हम ही हैं।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment