छत्तीसगढ़

राज्यपाल से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की भेंट

रायपुर
राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने सभी प्रतिनिधिमण्डलों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डलों से कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के लिए संविधान में जो प्रावधान किए गए हैं, उनका और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसके लिए वे अनुसूचित क्षेत्रों के जिला स्तर पर जाकर इसकी समीक्षा करेंगी, जिससे संवैधानिक अधिकारों का समय पर लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति लोगों के साथ किसी प्रकार का कोई अन्याय न हो, इसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से आवश्यक प्रयास करेंगी। इस अवसर पर गोंडवाना समाज समन्वय समिति चारामा, छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण संस्थान रायपुर, आदिवासी समाज जिला ईकाई दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के प्रतिनिधिमण्डल उपस्थित थे। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment