भोपाल
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बेटियाँ हैं तो हमारा घर है और बेटियाँ हैं तो हमारा संसार है। राजपूत 'सागर की बेटी-सागर का अभिमान'' कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
राजपूत जैसीनगर सागर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजपूत ने बेटियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सागर की बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल का परचम लहराया है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि बेटियाँ आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, चाहे प्रशासनिक दक्षता का क्षेत्र हो अथवा पुलिस या ऑर्मी का। उन्होंने हर जगह अपनी अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में बच्चे भी उपस्थित थे।