राजस्थान पटवारी पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी

Rajasthan Patwari 2020: राजस्थान में पटवारी पदों पर आवेदन का अंतिम दिन 19 फरवरी 2020 था। जिसे अब आगे बढ़ा कर 26 फरवरी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 को शुरू हुई थी। 26 फरवरी आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इसके अलावा 26 फरवरी ही ऑनलाइन फीस भुगतान और कियोस्क के जरिए फीस भुगतान का भी अंतिम दिन है।

राजस्थान पटवारी (Rrajasthan Patwari Form Online 2020) ऑनलाइन फॉर्म आप राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आपकी सुविधा के लिए यहां हम आपको राजस्थान पटवरी 2020 पदों के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं।

राजस्थान पटवारी आवेदन के लिए आवेदकों के पास राजस्थान SSO आईडी होनी चाहिए। इसके बाद वो आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के लिंक में पहले एसएसओ आईडी का लिंक ही दिया गया है। अगर आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

किसी भी तरह की परेशानी होने पर इन नंबर्स पर संपर्क करें
ऐप्लिकेशन से संबंधित           9352323625/7340557555
फीस भुगतान से संबंधित       0141-2221424/2221425
विज्ञप्ति से संबंधित                0141-2722520

इन पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आवेदकों को ई ऐडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे कि किसी भी आवेदक को ऐडमिट कार्ड डाक या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। आवेदकों को इन्हें खुद ही डाउनलोड करना होगा। प्रवेश पत्र या ऐडमिट कार्ड जारी होने की सूचना सामाचार पत्र और ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। इसलिए आवेदन के बाद ऑफिशल वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें। आवेदन की पूरी डीटेल आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment