मध्य प्रदेश

रसीद बनाने के नाम पर दो हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी धराया

मंदसौर
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सितामऊ तहसील में एक पटवारी रसीद बनाने के नाम पर  दो हज़ार रुपए की रिश्वत लेते धराया है। पटवारी रजनीश मिश्रा के पास सत्यानारायण लंबे समय से रसीद बनवाने के लिए चक्कर लगा रहा था। लेकिन पटवारी उसे टाल रहा था। जिससे तंग आकर सत्यानारायण ने पटवारी की लोकायुक्त में शिकायत की। शिकायत को सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथें गिरफ्तार किया है।

दरअसल, सत्यनारायण ने सितामउ जिला मंदसोर ने नयाखेड़ा में जमीन खरीदी है। जिसकी रजिस्ट्री होने के बाद पटवारी रजनिश मिश्रा ने पहले तिन हजार रुपये की माँग करी फिर 2500 में सौदा तय हुआ। जिसमें से 500 रुपये सत्यनारायण पहले दे चुका था पर पटवारी पिछले 8 अप्रैल से अब तक पावती के नाम पर बार बार आफिस के चक्कर लगवा रहा था। पटवारी पैसे कि माँग कर रहा था। इसपर किसान ने परेशान होकर लोकायुक्त की शरण ली। लोकायुक्त ने टीम बनाकर पटवारी को दो हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment