देश

यूपी: मिड-डे मील की सब्‍जी में गिरी मासूम, मौत

मिर्जापुर
यूपी के मिर्जापुर के लालगंज थानाक्षेत्र के रामपुर अतरी गांव में मौजूद प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील में पक रही सब्जी के भगौने में गिरने से तीन साल के मासूम बच्ची की झुलसकर मौत हो गई। सोमवार की दोपहर को जब प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए मिड-डे-मील पकने के बाद परोसने की तैयारी चल रही थी तभी तीन साल की आंचल नामक बच्ची इसमें गिरकर बुरी तरह झुलस गई। डीएम सुशील कुमार पटेल ने हेड मास्टर को निलंबित करने के साथ रसोइया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।

बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई रसोइया मोबाइल पर व्यस्त थी। मिड-डे मील के लिए तैयार सब्जी के भगौने के अंदर मासूम बच्ची के गिर जाने के बाद उसके साथ पढ़ने गया सात साल का भाई गणेश शोर मचाने लगा। उसका शोर सुनकर बच्चों के साथ अध्यापक एकत्र होने के बाद उसको निकालकर तुरंत निजी अस्पताल में गए। अस्सी प्रतिशत से ज्यादा जली बच्ची को तुरंत मंडलीय अस्पताल रिफर किया, जहां देर शाम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद रसोइया स्कूल छोड़कर भाग गई।

बच्‍ची के पिता ने स्‍कूल प्रशासन को ठहराया जिम्‍मेदार
इस हादसे के शिकार हुई बच्ची के पिता भागीरथ ने स्कूल प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल मिर्जापुर का ही एक प्राइमरी स्‍कूल मिड-डे मील में बच्‍चों को नमक रोटी बांटने के कारण चर्चा में आया था।

स्‍कूल में 100 से ज्‍यादा हैं बच्‍चे
मीरजापुर जिले के रामपुर अतरी गांव प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का एक साथ सहायक अध्यापक के तौर पर नवनीत कुमार वर्मा, अनुदेशक अर्जुन जबकि प्राथमिक विद्यालय में चार शिक्षामित्र कुसुम देवी, गायत्री देवी, ममता सिंह, कविता सिंह की नियुक्ति है। बच्चों की संख्या सौ से ज्यादा होने के नाते छह रसोइया भी रखी गई हैं। मृत बच्ची के पिता बैक में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment