देश

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म, जानें कितने लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

 प्रयागराज 
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मंगलवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल व आईटी की परीक्षा थी। हाईस्कूल की परीक्षा 270158 परीक्षार्थियों ने छोड़ी है। सुबह की ही पाली में इंटर व्यावसायिक विषय एवं शाम की पाली में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार व अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। इंटर का पेपर 6 मार्च को खत्म होगा। 6 मार्च को सुबह की पाली में शस्य विज्ञान एवं मानव विज्ञान व शाम की पाली में व्यावसायिक वर्ग के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षा है। बुधवार को दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे की पाली में इंटर संस्कृत का पेपर है। 5 मार्च को सुबह व्यावसायिक वर्ग के विभिन्न विषयों जबकि शाम को समाजशास्त्र की परीक्षा है।

अब तक 4,60,559 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा छोड़ चुके हैं। मंगलवार को हाईस्कूल के 23 और इंटर के 503 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। हाईस्कूल में एक छात्र व एक छात्रा जबकि इंटर में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। अब तक 398 परीक्षार्थी नकल में पकड़े जा चुके हैं। वहीं, प्रयागराज में पहली पाली में 32 व दूसरी पाली में 384 परीक्षार्थी गायब रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment