भोपाल
विश्व वेटलैण्ड्स दिवस पर रविवार को सुबह राज्य वेटलैण्ड्स प्राधिकरण द्वारा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं में वेटलैण्ड संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिये "रन फॉर वेटलैण्ड्स एण्ड बॉयोडायवर्सिटी'' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कार्यपालन संचालक एप्को एवं प्राधिकरण के सदस्य सचिव जितेन्द्र सिंह राजे ने फ्लैग ऑफ कर रन को रवाना किया। राजे स्वयं भी इस दौड़ में सम्मिलित हुए।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजे ने कहा कि बच्चों और युवाओं को वेटलैण्ड्स के बारे में जागरूक बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड्स पेड़-पौधों तथा जीव-जंतुओं की विभिन्न प्रजातियों के निवास स्थल हैं। राजे ने कहा कि जल के संरक्षण के साथ-साथ उनके पारिस्थितिक तंत्र को भी संरक्षण देना वेटलैण्ड्स के संरक्षण एवं प्रबंधन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मानव जीवन के बचे रहने के लिये प्रत्येक पारिस्थितिक तंत्र का बना रहना जरूरी है। राजे ने आशा व्यक्त की कि रन के आयोजन से बच्चों, किशोरों और नव-युवाओं में वेटलैण्ड्स के प्रति जागरूकता आयेगी।
कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों की ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। आर.जे. द्वारा बच्चों और आम नागरिकों के लिये क्विज प्रोग्राम किया गया। उत्साह से लबरेज बच्चों और युवाओं ने प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय भागीदारी की। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त नगर निगम, मेहताब सिंह, कमल सिंह सोलंकी, पवन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनुज पाठक ने किया।