दुबई
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह अगले साल यहां आयोजित होने वाले ‘अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज’ टूर्नमेंट में भाग लेने वाले मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के बीच आकर्षण का केन्द्र होंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट मुकाबले में युवराज के अलावा क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, केविन पीटरसन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी भी भाग लेंगे। बयान के मुताबिक, इस टूर्नमेंट में टीम की जगह एक खिलाड़ी का सामना दूसरे खिलाड़ी से होगा और इसके मैच इंडोर खेले जाएंगे। अगले साल 18 से 23 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नमेंट को युवराज और गेल ने लॉन्च किया।
युवराज ने कहा, ‘मैं इसके लिए अभ्यास शुरू करने जा रहा हूं। यह नया और रोमांचक फॉर्मेट है और यह आगे बढ़ पाएगा, यह इस पर निर्भर करता है कि पहले सीजन में हम कैसे खेलते हैं।’ इस मुकाबले में मैदान में सिर्फ दो खिलाडी होंगे और एक मैच 30 गेंदों का होगा। इन 30 गेंदों के अंदर अगर कोई खिलाड़ी पांच बार आउट हो गया तो उसकी पारी खत्म समझी जाएगी। मैच का फैसला अधिक रन बनाने के आधार पर होगा।