देश

यात्रियों की सुविधा के लिए आज से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के देश में बढ़ते मामले को देखते हुए देश भर में 22 मार्च से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फूयू का ऐलान किया था। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश में 31 मार्च तक देश में सभी तरह की रेल सेवाएं बंद करने का ऐलान किया गया था। देश के इतिहास में पहला मौक़ा है, जब इस तरह से रेल यात्रा पर पांबदी लगाई गई हो। जहां मुंबई लोकल के एक दिन बंद होने से रेल प्रशासन हिल जाता हो, जिस कोलकाता में मेट्रो के बंद होने का मतलब कोलकाता बंद होना मान लिया जाता हो, वहां इतना बड़ा फैसला आखिर कब तक जारी रखा जा सकता।

यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्री 10 सिंतबर से रिजर्वेशन भी करा सकेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें (40 जोड़ी) चलाने वाला है। यादव ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करेंगे। जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन ट्रेनें चलायी जाएंगी। विनोद यादव ने बताया कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों द्वारा अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

रेलवे ने 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया था। रेलवे ने बाद में फंसे हुए कामगारों, श्रद्धालुओं, छात्रों और पर्यटकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एयर-कंडीशन ट्रेनों और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम-टेबल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment