भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छतरपुर जिले के बिजावर में होने वाले मोनिया महोत्सव में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह, नवीन व नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया मौजूद रहे। बुंदेलखंड के लोकनृत्य मोनिया की अपनी अलग पहचान है जिसे खासतौर दीपावली के अगले दिन से मनाया जाता है।
इस नृत्य के दौरान प्रतिभागी कुछ बोलते नहीं हैं बल्कि मौन रहकर नृत्य करते हैं। सीएम के दौरे के मद्देनजर बिजावर में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कलेक्टर तथा पुलिस अधिकारी सतर्क रहे। इधर सूत्रों के मुताबिक सीएम नाथ खजुराहो पहुंचे तो उनसे मुलाकात के लिए विधायक नाती राजा समेत अन्य विधायक और नेता इंतजार करते रहे लेकिन सीएम नाथ विमान से हेलिकाप्टर से सीधे बिजावर के लिए रवाना हो गए। सीएम नाथ 5 से 7 नवम्बर तक दुबई में विदेशी निवेश के लिए दौरे पर जाएंगे। उन्होंने कहा है कि वे दुबई प्रवास के दौरान उद्योगपतियों से एमपी में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें निवेश के लिए भरोसे का माहौल बताकर आमंत्रित करेंगे।