मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 2019 में खामी का पता चला है। कंपनी इस फोन को लेकर काफी एक्साइटेड है, लेकिन CNET के फोल्ड टेस्ट में यह फोन उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाया। टेस्ट में इस फोन की फोल्डिंग कैपेबिलिटी को चेक किया गया। इसके लिए फोन को 'फोल्ड बॉट' फोल्डिंग मशीन में 27 हजार बार फोल्ड किया गया। इसमें पाया गया कि फोन साढ़े तीन घंटे तक 27 हजार बार फोल्ड किए जाने के बाद सही तरीके से फोल्ड होना बंद हो चुका था।
फोन के डिस्प्ले में नहीं आई कोई गड़बड़ी
रिसर्चर्स की टीम ने फोन को मशीन से बाहर निकाल कर फिर से फोल्ड करने की कोशिश की तो वह पूरे तरीके से फोल्ड नहीं हो रहा था। वहीं, फोन को जब जबरदस्ती फोल्ड किया गया तो उसका हिंज डिसलोकेट हो चुका था। हालांकि, मोटोराला की तारीफ करनी होगी कि इतने मुश्किल टेस्ट के बाद भी फोन का डिस्प्ले सही ढंग से काम कर रहा था।
फोल्ड बॉट मशीन में आ रही थी दिक्कत
यहां CNET के टेस्ट के बारे में भी आपको कुछ जानकारी देनी जरूरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटो रेजर को जिस फोल्ड बॉट मशीन में टेस्ट किया जाना था उसमें शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आ रही थी। मशीन में गड़बड़ी के कारण इस टेस्ट को रोकना पड़ा था। CNET इस टेस्ट का एक विडियो शेयर किया है जिसमें यह फोन कई बार पूरी तरह फोल्ड होने में कामयाब नहीं हो पाया था। इससे माना जा रहा है कि मोटो रेजर में 27 हजार फोल्ड मार्क पर पहुंचने से पहले ही खामी आ गई थी। हालांकि, CNET के होस्ट क्रिस पार्कर ने कहा कि हो सकता फोल्ड बॉट मशीन को मोटो रेजर को टेस्ट करने के लिए ठीक से कॉन्फिगर नहीं किया गया था।
'2 साल तक आराम से करेगा काम'
एक अनुमान के तौर पर माना जाए तो आम यूजर फोन को दिनभर में 80 से 150 बार चेक करता है। ऐसे में अगर माना जाए की CNET के टेस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं थी, तो यह फोन 6 से 12 महीने इस्तेमाल होने के बाद ठीक से फोल्ड होना बंद कर सकता है। वहीं, मोटोरोला की तरफ से इस फोन के मैक्सिमम फोल्ड काउंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जरूर कहा है कि मोटो रेजर 2 साल तक आराम से काम करेगा।