छत्तीसगढ़

मैट्सोत्सव आज, राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत होंगे विद्यार्थी

रायपुर
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्याययन परिषद (नैक) से बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा मैट्सोत्सव -2020 का भव्य आयोजन 4 फरवरी 2020 को शाम 5 बजे से किया जाएगा। इस वर्ष मैट्स विश्वविद्याय के वार्षिक उत्सव का आयोजन यहाँ राजधानी के साइंस कॉलेज के पास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में किया जा रहा है जो मैट्सोत्सव के नाम से लोकप्रिय है। इस समारोह की मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके होंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव होंगे।

मैट्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बताया कि मैट्सोत्सव-2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक गतिविधियों के अलावा वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया था। इनके विजेता विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल एवं सम्मानीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य के साथ योग और देश के अन्य राज्यों की सांस्कृतिक छटा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में विभिन्न संकायों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को बेस्ट स्ट्डेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विद्यार्थी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment