मध्य प्रदेश

मैग्नीफिसेंट एमपी: निवेशकों ने सुबह नाश्ते में लिया इंदौरी पोहे और जलेबी का स्वाद

इंदौर
मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल होने आए निवेशकों में आज अधिकांश ने सुबह नाश्ते में इंदौरी पोहे और जलेबी का स्वाद लिया। निवेशक जहां-जहां ठहरे हुए थे,वहां पर इंदौर का खास पोहा रखा गया था। इसे आज सुबह की पोहा ट्रीट नाम दिया गया था।

पोहा की ट्रीट से निवेशकों का स्वागत करने के बाद सरकार ने ट्वीट किया ‘पारंपरिक मूल्यों और बेहद स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ, हम अपने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हैं, जो कि एमपी की 'फूड सिटी', इंदौर में एक बहुत ही खास 'पोहा' ट्रीट के साथ हैं’।

इंदौर के पोहा को जीआई टेग कमलनाथ सरकार ने करीब 6 महीने पहले दिया था। इंदौर को वैसे तो प्रदेश में फूड सिटी के नाम से जानते हैं। खाने-पीने के शौकिनों के लिए इंदौर  प्रदेश का सबसे बेहतर शहरों में गिना जाता है। इंदौर में हर दिन क्विंटलों से पोहा कि खपत होती है। पोहे को बढ़ावा देने के लिए ही सरकार ने आज यहां जमा हुए निवेशकों के सामने स्वादिष्ट पोहा परोसा। निवेशकों ने भी इसकी जमकर तारीफ की।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment