खेल

मेराबा इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री के फाइनल में पहुंचे

पुणे
मणिपुर के मेराबा लुवांग ने शनिवार को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री 2019 की पुरूष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कोक हिंग होंग को 21-19, 21-12 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। रूस जूनियर व्हाइट नाइट्स चैम्पियनशिप के विजेता दूसरे वरीय मेराबा ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के क्वालीफायर जस्टिन होह शोउ वेई को 21-16, 21-12 से हराया था। फाइनल में उनका सामना जापान के शोतरू इनामिल्सु और मलेशिया के क्वालीफायर केन योन ओंग के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। तनीषा क्रास्टो और इशान भटनागर की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने खुद से ऊंची रैंकिंग वाली जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। 

गोवा और छत्तीसगढ़ के क्रास्टो और भटनागर की जोड़ी ने शीर्ष वरीय सिराविट सोथोन और पोर्निचा सुवातनाडोम की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 23-21, 20-22, 21-16 से हराने के बाद सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीय जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने सुबासा कावामुरा और हिनाता सुजुकि की जोड़ी को 44 मिनट में 18-21, 21-16, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल में उनका सामना थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बेनयापा ऐमसार्द और रात्चापोल मक्कासासिथोर्न की जोड़ी से होगा। महिलाओं के एकल वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त त्रीशा जाली और क्वालीफायर मेधना रेड्डी मारेड्डी का अभियान हार के साथ खत्म हुआ। केरल की त्रीसा ने हालांकि, वार्शिनी विश्वनाथ श्री के साथ मिलकर लड़कियों के युगल में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने सहिथी बंदी और द्रीति यती की जोड़ी 18-21, 21-17, 21-14 से हराया। लड़कियों के युगल वर्ग में तनीषा क्रस्टो भी खिताब की दौड़ में बनीं हुई है। उनकी और अदिति भट्ट क चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जापान की रिको गुनजी और मियु ताकाहाशी की जोड़ी को 22-20, 21-15 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment