जगदलपुर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन सहित नई मशीनों का उद्धघाटन करेंगे। इसके लिए वे जगदलपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ सचिव निहारिका बारीक भी मौजूद हैं। इस दौरान मेकाज में स्टूडेंट्स और कर्मचारियों से मुलाक़ात की।
वहीं लाइब्रेरी की भी मांग पर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने कहा, कि 24 घंटे रीडिंग रूम मिलेगा, और 1 महीने में ई—लाइब्रेरी सुविधा मिलेगी। वहीं कैंटीन के लिए सांसद ने 10 लाख की स्वीकृति की है और बाकी की राशि का प्रबंध कलेक्टर करेंगे। ये सभी घोषणा मेडिकल कॉलेज के छात्रों की मांग पर हुई है।