छत्तीसगढ़

मुख्य सचिव ने किया गरियाबंद के धान खरीदी केंद्र झाखरपारा का औचक निरीक्षण

गरियाबंद
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल ने आज गरियाबंद जिले के ओडिसा राज्य की सीमा से लगे देवभोग विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र  झाखरपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह और राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी भी साथ थे।

मुख्य सचिव श्री मंडल ने उपार्जन केंद्र में खरीदे गये धान की स्टैगिंग देखकर नाराजगी जाहिर किया। मौके पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और खाद्य अधिकारी को व्यवस्थित ढंग से स्टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। लगभग 75 दिन तक चलने वाले राज्य सरकार का किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण कार्य 1 दिसंबर से शुरू हो गई है जो आगामी 15 फरवरी तक चलेगा। मुख्य सचिव श्री मंडल ने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी बारदाने पर स्टेम्पिंग गलत ढंग से हो रहा है। खाद्य और राजस्व विभाग के अधिकारी उपार्जन केंद्रों में जाकर स्टेम्पिंग सही ढंग से कराए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी ने उपार्जन केन्द्र के लिए बारदाना आबंटन, भंडारण और बारदाने की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मौके पर बारदाना पंजी उपलब्ध नहीं कराने पर खाद्य अधिकारी और समिति प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाई। खाद्य सचिव श्री सिंह ने अधिकारियों को अवगत कराया कि उपार्जन केंद्र में किसानों द्वारा रखे गए धान की ढेरी सही हो। गुणवत्तापूर्ण व शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही खरीदी किया जाय। प्रति बोरा तौल 40 किलोग्राम हो। उन्होंने स्टैगिंग और ड्रेनेज सिस्टम के सम्बंध में भी अवगत कराया। किसानों से रूबरू चर्चा करते हुए मुख्य सचिव श्री मंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उपार्जन केन्द्र में व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न देवें।

आगामी 15 फरवरी तक क्षेत्र के सभी किसानों का धान शासन द्वारा निर्धारित मापदंड पर खरीदी की जायेगी। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिले के 38 सहकारी समितियों के 62 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी किया जा रहा है। क्षेत्र के 9 उपार्जन केन्द्र सहीत सभी केन्द्रों में अवैध रूप से धान विक्रय करने वाले कोचियों और बिचैलियों पर निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, एसडीएम श्री भूपेंद्र साहू, खाद्य अधिकारी श्री एच. के. डड़सेना, समिति प्रबन्धक श्री नरेन्द्र तांडी, उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री पी सी ध्रुव और धान विक्रय करने आये किसान मौजूद थे।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment