रायपुर
मुंगेली जेल ब्रेक मामला सदन में उठा। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के दंडाधिकारी जांच और जांच रिपोर्ट की अनुशंसा को लेकर किए गए सवाल का जवाब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नहीं दे पाए.भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मामला उठाते हुए पूछा कि मुंगेली जेल ब्रेक मामले में दंडाधिकारी जांच कब कराई गई? जांच रिपोर्ट में क्या अनुशंसा की गई? गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटना की दंडाधिकारी जांच कराई गई है. किन परिस्थितियों में घटना घटी? कब फरार हुए? ऐसे बिंदुओं पर जांच कराई गई।
अजय चंद्राकर ने पूछा कि कितनी अनुशंसा को शासन ने मान्य किया? गृहमंत्री ने कहा घटना के दिन ही जिला दंडाधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे. लेकिन गृहमंत्री जांच में की गई अनुशंसा सदन में नहीं बता पाए. भाजपा विधायक ने कहा कि जेल ब्रेक की घटना छोटी घटना नहीं होती. मैं चाहता हूं इस घटना के बारे में पूरा प्रदेश जाने. पूरे प्रदेश में जेल की स्थिति बदहाल है. पिछले तीन वर्षों में पीएससी से सलेक्ट हुए सहायक जेलरों ने नौकरी छोड़ी? इसके क्या कारण थे? गृहमंत्री ने कहा प्रश्न उत्पन्न नहीं होता.