छत्तीसगढ़

मिट्टी के दीये बेचने वाले से कर वसूली न करें-कलेक्टर चौहान

उत्तर बस्तर कांकेर
जिले के हाट-बाजारों में मिट्टी के दीया बेचने आने वाले कुम्हारों एवं ग्रामीणों से कर की वसूली नहीं करने एवं उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान ने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर पालिका व नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है।

कलेक्टर चौहान ने कहा कि दीया बेचनेे के लिए बाजारों में आने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, उनका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाकर नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र तथा ग्रामीण हाट-बाजारों में इनसे किसी प्रकार की कर वसूली न की जाये, साथ ही मिट्टी के दीये का उपयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाये। उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा उन्हें बाजारों में बेचने के लिए लाया जाता है, जिन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देश्ंिात किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment