राजनीति

‘मार्गदर्शक’ पवार से मिल ठाकरे ने कहा- हैपी बर्थडे

मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार की बनवाने में अहम निभाने वाले पवार गुरुवार को 79 साल के हो गए।

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे के बाद दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई। एमवीए में ये तीनों पार्टियां शामिल हैं। ठाकरे के कार्यालय ने बाद में ट्वीट कर बताया कि ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी और विधायक पुत्र आदित्य के साथ पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके साथ तस्वीर भी साझा की। इस मौके पर एनसीपी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले भी मौजूद थे।

ठाकरे ने पवार को महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) का ‘मार्गदर्शक’ बताया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में भारी उठापटक के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने पिछले महीने राज्य में सरकार गठन के लिए एमवीए गठबंधन बनाया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment