देश

मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद लाल निशान में पहुंचा शेयर बाजार

मुंबई
शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। बीएसई (BSE) का सेंसेंक्स करीब 23 अंक चढ़कर 41,883.09 पर खुला, वहीं एनएसई (NSE) 4 अंकों की तेजी के साथ 12,333.10 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 18 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 12 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर 32 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 18 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।

सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 41.69 अंक (0.10%) लुढ़ककर 41,818.00 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 2.65 अंकों (0.02%) की गिरावट के साथ 12,326.90 पर कारोबार करता दिखा।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 0.95 फीसदी, सन फार्मा में 0.71 फीसदी, टीसीएस में 0.68 फीसदी, पावरग्रिड में 0.64 फीसदी तथा एचसीएल टेक में 0.63 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई पर गेल के शेयर में 2.17 फीसदी, बीपीसीएल में 1.35 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.22 फीसदी, जी लिमिटेड मे 1.09 फीसदी तथा इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन में 0.91 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.56 फीसदी, एचडीएफसी में 0.50 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 0.50 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 0.49 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर यस बैंक में 2.61 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.65 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.61 फीसदी, इन्फोसिस में 0.59 फीसदी तथा हिंदुस्तान लीवर में 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment