देश

मानहानि केस में केजरीवाल को HC से मिली राहत

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानहानि के एक केस में हाई कोर्ट से राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर मानहानि करनेवाले विडियो को रीट्वीट करने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल किया गया है। निचली अदालत से समन जारी किए जाने के बाद सीएम ने हाई कोर्ट में शिकायत रद्द करने के लिए अपील दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने फिलहाल मामने की सुनवाई पर रोक लगा दी है।

मानहानि का यह है पूरा मामला
विडियो मानहानि मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्‍ली न्‍यायालय ने समन जारी किया था। दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पीएम मोदी का समर्थन करनेवाले एक सोशल मीडिया ग्रुप ने आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था। केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने पीएम मोदी का कथित तौर पर अपमान करनेवाले एक विडियो को रीट्वीट किया था।

हाई कोर्ट से केजरीवाल ने समन रद्द करने की लगाई गुहार
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने समन रद्द करने के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगाई थी। दिल्ली हाई कोर्ट से फिलहाल के लिए मुख्यमंत्री को राहत मिल गई है। इससे पहले भी दिल्ली के सीएम पर कई और बड़े नेताओं कपिल सिब्बल, बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली मानहानि का केस कर चुके हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment