खेल

महिला क्रिकेटर शिखा पांडे को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए एयर फोर्स ने किया सम्मानित

नई दिल्ली 
स्टार महिला पेसर शिखा पांडे को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद शनिवार को सम्मानित किया गया। शिखा भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं। उन्हें एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने सम्मानित किया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हिस्सा रहीं शिखा ने ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में शिखा का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। 

इंडियन एयर फोर्स के ट्विटर हैंडल से उनकी एक तस्वीर भी शेयर की गई। इसके मुताबिक, शिखा को एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) ने सम्मानित किया। शिखा ने वर्ल्ड कप में कुल सात विकेट झटके। शिखा ने इस तस्वीर को रिट्वीट भी किया। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से मैच होना था, लेकिन बारिश के कारण वह मुकाबला रद्द हो गया। ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम ने इसी वजह से फाइनल में जगह बनाई लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उसका पहली बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment