नई दिल्ली
स्टार महिला पेसर शिखा पांडे को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद शनिवार को सम्मानित किया गया। शिखा भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं। उन्हें एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने सम्मानित किया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हिस्सा रहीं शिखा ने ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में शिखा का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
Sqn Ldr Shikha Pandey, a member of Indian Women's Cricket Team, was felicitated by Air Mshl MSG Menon, Air Officer-in-Charge Administration, for her outstanding performance in the ICC T20 World Cup held at Australia this year. #IndianAirForce pic.twitter.com/scJMRoJM7I
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 14, 2020
इंडियन एयर फोर्स के ट्विटर हैंडल से उनकी एक तस्वीर भी शेयर की गई। इसके मुताबिक, शिखा को एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) ने सम्मानित किया। शिखा ने वर्ल्ड कप में कुल सात विकेट झटके। शिखा ने इस तस्वीर को रिट्वीट भी किया। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से मैच होना था, लेकिन बारिश के कारण वह मुकाबला रद्द हो गया। ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम ने इसी वजह से फाइनल में जगह बनाई लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उसका पहली बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।