दुमका
झारखंड की एक अदालत ने अधेड़ उम्र की महिला को दो लड़कों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला 5 साल पुराना है। जानकारी के मुताबिक, दोषी महिला ने दो लड़कों की जहर देकर हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उन्होंने खाना चुराया था। शनिवार को कोर्ट ने आरोपी को मामले में दोषी पाया और रविवार को उसे सजा का ऐलान कर दिया।
घर पर खाने के लिए बुलाया और दे दिया जहर
दोषी महिला मुखी हेम्ब्रोम झारखंड के दुमका जिले के ढाका गांव की रहने वाली है। आरोप था कि 5 साल पहले 19 नवंबर 2014 को मुखी महिला ने सात साल के गणेश हंसदा और 6 साल के अविनाश हंसदा नाम के दो भाइयों को अपने घर पर रात में खाना खाने के लिए आमंत्रित किया। उसने दोनों को जहर से भरा खाना परोसा था। खाना खाने के बाद दोनों भाइयों की मौत हो गई। बाद में यह बात सामने आई कि महिला ने कथित तौर पर घर से खाना चुराने की सजा के तौर पर दोनों बच्चों को जहर दिया था।
कारावास के साथ 27 हजार का जुर्माना
महिला के खिलाफ मामले की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) पवन कुमार ने शनिवार को उसे दोषी करार दिया। रविवार को सजा का ऐलान करते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास दे दिया। इसके अलावा कोर्ट ने मुखी पर 27 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।